जनजातीय दिवस समारोह में शामिल होने भोपाल पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

इंडिया फ़र्स्ट, भोपाल ।

Janjati Gaurav Divas Bhopal: राजधानी भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी मे होने जा रहे जनजाति गौरव दिवस समारोह में शामिल होने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल पहुंच गए हैं। वह आज सुबह इंडिगो की दिल्ली उड़ान से भोपाल पहुंचे। उनके साथ सूचना व प्रसारण राज्‍यमंत्री लोकनाथन मुरुगन और सांसद राकेश सिंह भी आए हैं। राजा भोज एयरपोर्ट पर राज्य शासन के मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत एवं प्रभुराम चौधरी ने उनकी अगवानी की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विमानतल पर उपस्थित थे। विमान तल पर मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों का गौरव बढ़ाया है। प्रदेश सरकार भी आदिवासियों के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। भगवान बिरसा मुंडा हम सब के आदर्श हैं। उनकी जन्म जयंती को माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से ऐतिहासिक बना दिया गया है। पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…