
इंडिया फ़र्स्ट ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देने जा रहे हैं. सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. 14 जुलाई, 2018 को PM मोदी ने आजमगढ़ में इसकी आधारशिला रखी थी. पीएम मोदी के आने से पहले एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है.
indiafirst.online