MP-CG समेत 14 राज्यों में CBI का छापा, अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने पर कार्रवाई

इंडिया फ़र्स्ट ।

ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने 14 राज्यों में 77 स्थानों पर छापेमारी की और 83 लोगों के खिलाफ कुल 23 मामले दर्ज किए हैं। जिन राज्यों में CBI ने छापा मारा उनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल है।

CBI ने छापेमारी के दौरान इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया। इस छापे में छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला भी शामिल रहा। सुबह से ही CBI के इस दबिश की सुगबुगाहट बनी हुई थी और शाम होते-होते पता चला कि CBI की इस टीम ने बांकीमोंगरा क्षेत्र में ग्राम सेमीपाली जमनीपाली निवासी छत्रपाल सिंह कंवर के खिलाफ चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में कार्रवाई की।

आरोपी की गिरफ्तारी की भी खबर है। यहां पहुंची टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच-पड़ताल करते हुए उसे जब्त्त किया है। हालांकि टीम के सदस्यों की छानबीन में क्या निकला और क्या जब्त हुआ है, इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है। CBI के मुताबिक ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न और शोषण से संबंधित आरोपों पर कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#CRIME FIRST | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित

इंडिया फर्स्ट | क्राइम फर्स्ट । नई दिल्ली | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय…