
इंडिया फ़र्स्ट ।
देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सरकार ने किसानों के खाते में 10वीं किस्त भेजने की तारीख तय कर ली है। किसानों के खाते में 10वीं किस्त 15 दिसंबर को जारी की जाएगी। बता दें कि सरकार ने पिछले वर्ष किसानों के खाते में पैसे 25 दिसंबर को ट्रांसफर किए थे। वहीं अब 10 वीं किस्त की तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। अगर आप भी इसके लाभार्थियों में शामिल हैं तो फटाफट लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें। आइए जानते है आप लिस्ट में किस तरह से नाम चेक कर सकते हैं।
इस तरह चेक करें लिस्ट
किसान लिस्ट में अपना नाम और खाते में पैसा आया या नहीं इसे घर बैठे ही चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद आपको होमपेज पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा इस सेक्शन को आपको क्लिक करना है। वहीं इस सेक्शन को जब आप ओपन करेंगे तो आपको एक विकल्प दिखाई देगा Beneficiaries List, जिसमें आपको अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने Get Report का एक विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करके आप लिस्ट देख सकते हैं इस लिस्ट में उन सभी किसानों का नाम शामिल होगा जिन्हें इस योजना का लाम मिला हो। वहीं इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।
छूटी हुई किस्त मिल सकती है साथ
जिन किसानों को इस योजना की अंतिम किस्त अभी तक नहीं मिली है। उनको भी पिछले किस्त के साथ जुड़ पैसा मिलेगा। यानी उन किसानों के खाते में 4000 रुपए आएंगे। इसके लिए अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्द कर लें। बता दें कि 10 वी किस्त के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पीएम किसान क्रेडिट कार्ड
अब पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को किसानों की पीएम किसान योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के तहत किसानों को न सिर्फ आर्थिक मदद मिलती है, बल्कि सरकार उन्हें किफायती दरों पर कर्ज भी मुहैया कराती है। विशेष रूप से, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जुड़ी हुई हैं। फिलहाल करीब 7 करोड़ किसानों के पास केसीसी है, जबकि सरकार एक करोड़ और लोगों को इस योजना में शामिल करना चाहती है।
पीएम किसान मानधन योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र के पास किसानों को पेंशन देने की सुविधा है। जिसे पीएम किसान मानधन योजना के नाम से जाना जाता है। यदि किसान पहले से ही पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो उन्हें पेंशन योजना के लिए नए दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। वे स्वचालित रूप से पीएम किसान मानधन यज्ञ में पंजीकृत हैं। पीएम किसान मानधन योजना में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिल सकती है। इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु का कोई भी किसान निवेश कर सकता है। इस योजना में किसानों को न्यूनतम 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है।
पीएम किसान आईडी कार्ड
केंद्र पीएम किसान योजना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर किसानों के लिए पीएम किसान आईडी कार्ड बनाने की योजना बना रहा है। विशेष पहचान पत्र को पीएम किसान योजना के भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़कर बनाया जा सकता है। एक बार आईडी कार्ड बन जाने के बाद खेती से जुड़ी योजनाएं किसानों तक आसानी से पहुंच जाएंगी।
indiafirst.online