एमपी में घुटने तोड़ और राम बोल की राजनीति

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

एमपी की राजनीति में घुटने तोड़ और राम बोल की राजनीति परवान चढ़ रही है । दरअसल भाजपा का फ़ायर ब्रांड नेता और भोपाल की हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ । वायरल वीडियो में रामेश्वर शर्मा ग्रामीणों से बातचीत करते हुए दलालो के घुटने तोड़ने की बात कहते दिखाई दे रहे है । रामेश्वर शर्मा वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह पर भी जनता का कोई काम नहीं करने के भी बयान दे रहे है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने 24 नवंबर को रामेश्वर शर्मा के घर पहुँचकर रामधुन गाने का ऐलान कर दिया । दिग्विजय सिंह के इस ऐलान के जवाब में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह से ट्वीट कर पूछा है कि वे कब और कितने रामभक्तों के साथ आ रहे है जिससे वे उनके नाश्ते ( स्वल्पाहार ) की व्यवस्था कर सकें ।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घुटने तोड़ने से लेकर रामधुन तक पहुँची ये सियासी बयानबाज़ी अब आगे कहाँ तक पहुँचती है ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…