
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
एमपी की राजनीति में घुटने तोड़ और राम बोल की राजनीति परवान चढ़ रही है । दरअसल भाजपा का फ़ायर ब्रांड नेता और भोपाल की हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ । वायरल वीडियो में रामेश्वर शर्मा ग्रामीणों से बातचीत करते हुए दलालो के घुटने तोड़ने की बात कहते दिखाई दे रहे है । रामेश्वर शर्मा वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह पर भी जनता का कोई काम नहीं करने के भी बयान दे रहे है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने 24 नवंबर को रामेश्वर शर्मा के घर पहुँचकर रामधुन गाने का ऐलान कर दिया । दिग्विजय सिंह के इस ऐलान के जवाब में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह से ट्वीट कर पूछा है कि वे कब और कितने रामभक्तों के साथ आ रहे है जिससे वे उनके नाश्ते ( स्वल्पाहार ) की व्यवस्था कर सकें ।
आदरणीय दिग्विजय सिंह जी,
मैं तो धन्य हो गया की मेरी वजह से आप प्रभु श्रीराम का भजन करेंगे, 24 की श्रीराम धुन इतिहास के पन्नो में दर्ज होगी, मैं आपको श्रीरामचरित मानस भेंट करूँगा ।
स्वल्पाहार के लिए आपके साथ आने वाले श्रीराम भक्तों की संख्या एवं समय बताने का कष्ट करें ।
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 20, 2021
मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे। मैं गांधीवादी हूँ। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा-श्री @digvijaya_28 जी… pic.twitter.com/lAzgu56lgk— P. C. Sharma (@pcsharmainc) November 20, 2021
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घुटने तोड़ने से लेकर रामधुन तक पहुँची ये सियासी बयानबाज़ी अब आगे कहाँ तक पहुँचती है ।
indiafirst.online