
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एक व्यक्ति-एक पद की बात करती है , तभी कमलनाथ कहते हैं कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोडूंगा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात मानते हुए एक पद जनजाति नेता को दे दीजिए लेकिन आप नहीं देंगे फिर भी मैं आपको तानाशाह नहीं बोलूंगा ।भाजपा के क़द्दावर नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा का ये बयान उस समय आया है जब मप्र कांग्रेस में पद और नेतृत्व को लेकर अंदरूनी खींचातानी चरम पर है । ऐसे में माना जा रहा है कि ये बयान जरुर भाजपा नेता की तरफ़ से आया हो लेकिन इसमें आवाज़ कई कांग्रेसी नेताओं की भी शामिल है जो कि अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है।
indiafirst.online