मप्र में अब फ़िल्मों की शूटिंग से पहले देनी होगी जानकारी – गृहमंत्री

भोपाल । इंडिया फ़र्स्ट ।

मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को ये स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में बाहर से आकर कोई भी कभी भी बिना कलैक्टर से अनुमति लिये शूटिंग नहीं कर सकेगा । इसके लिये उन्हें शूटिंग के साथ स्क्रिप्ट की भी मोटी मोटी जानकारी देनी होगी । ( देखिये वीडियो )

आपको बता दें कि पिछले दिनों भोपाल में आश्रम फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जमकर बवाल मचा था । हिन्दूवादी संगठन और बजरंग दल ने बॉबी देवल और शूटिंग क्रू के साथ जमकर धक्का मुक्की की थी । इस घटना के बाद, भगवा संगठनों ने माँग उठाई थी कि आख़िर हिन्दू धर्म का अपमान करने वालों को प्रदेश में शूटिंग की अनुमति दी ही क्यों गई । इस मामले में तेज़ी से कार्य करते हुए मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में शूटिंग के लिये गाइडलाइन की जानकारी दी है ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…