
इंडिया फ़र्स्ट ।
इंदौर। जिला कोर्ट के दो जज को हटाने की मांग तेज हो गई है। हड़ताल कर रहे वकीलों ने 3 जनवरी तक काम नहीं करने का ऐलान किया है। बता दें कि जिला कोर्ट के जजों के बर्ताव से नाराज वकील बीते दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं।
वकीलों के हड़ताल पर चले जाने से कई मामले अटक गए हैं। वहीं अब 3 जनवरी तक काम नहीं करने की घोषणा की है। बताते चले कि जिला कोर्ट के वकीलों के हड़ताल को स्टेट बार काउंसिल ने भी समर्थन दिया था। विरोध में 20 दिसंबर को जिला समेत हाई कोर्ट में वकीलों ने पैरवी नहीं की। अब विरोध का सुर तेज हो गया है।
indiafirst.online