Pro Kabaddi League 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स का शेड्यूल और टूर्नामेंट में अभी तक के प्रदर्शन पर एक नज़र

इंडिया फ़र्स्ट ।

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन (PKL 8) के दूसरे दिन 23 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ है। 2014 में पहला सीजन जीतने और 2016 में दूसरा स्थान हासिल करने के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुछ ख़ास प्रभावित नहीं किया है। पिछले सीजन में टीम सातवें स्थान पर रही थी और आठवें सीजन में वह जबरदस्त वापसी करना चाहेंगे।

PKL 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स का शेड्यूल
  • 23 दिसंबर – जयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंट्स, 7.30 PM
  • 25 दिसंबर – जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स, 9.30 PM
  • 27 दिसंबर – जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धा, 8.30 PM
  • 30 दिसंबर – जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा, 7.30 PM

2022

  • 3 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वॉरियर्स, 7.30 PM
  • 6 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स, 8.30 PM
  • 7 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन, 8.30 PM
  • 10 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली, 8.30 PM
  • 14 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स, 7.30 PM
  • 16 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज, 7.30 PM
  • 19 जनवरी – जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस, 8.30 PM
  • नोट – PKL 8 के सभी मैच शेराटन ग्राउंड, वाइटफील्ड (बेंगलुरु) में खेले जाएंगे
प्रो कबड्डी लीग (PKL) में जयपुर पिंक पैंथर्स का अभी तक का प्रदर्शन
  • सीजन 1, 2014 – चैंपियन (फाइनल में यू मुंबा को हराया)
  • सीजन 2, 2015 – पांचवां स्थान
  • सीजन 3, 2016 – छठा स्थान
  • सीजन 4, 2016 – रनर अप (फाइनल में पटना पाइरेट्स ने हराया)
  • सीजन 5, 2017 – जोन ए में पांचवां स्थान
  • सीजन 6, 2018 – जोन ए में पांचवां स्थान
  • सीजन 7, 2019 – सातवां स्थान

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…