मांगा वेतन, मिलीं लाठियां… बिहार में बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस का एक्शन

इंडिया फ़र्स्ट ।

पटना में वार्ड सचिव वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा प्रदर्शनकारी बीजेपी के दफ्तर के बाहर जमा हो गए. इस दौरान उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की गई तो प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बरसा दिए. पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया.

इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी.

पटना में सुबह से प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बीजेपी दफ्तर के सामने से हटने के लिए कह रहा था. उनसे कहा जा रहा था कि गरदली बाग जाएं, यहां प्रदर्शन न करें. लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से जाने का नाम नहीं ले रहे थे. देखते ही देखते मामला काबू से बाहर हो गया.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह 13 दिन से गरदली बाग में थे, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही थी. इसलिए आज यहां पर अपनी मांगें मनवाने के लिए आए हैं.

वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान यहां भारी हिंसा हुई है. पहले प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थर बरसाए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी. जब मामला काबू में नहीं हुआ तो पुलिस ने वाटर कैनन का सहारा लिया.

प्रदर्शनकारी अपने साथ लाठी और डंडे लेकर आए थे. इसके बाद उन्हें तितर-बितर किया गया. बता दें कि ये प्रदर्शन 6 महीने पहले भी हुआ था. लेकिन प्रदर्शकारियों ने कहा कि वह चार साल से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…