सीधी भर्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री का आभार: भूपेंद्र सिंह

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश की सीधी भर्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत तथा गरीब सवर्ण (ईडब्ल्यूएस ) को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है।उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य व जिलास्तरीय सीधी भर्तियों में आरक्षण का जो रोस्टर लागू होगा उसके तहत ओबीसी वर्ग को 8 मार्च,2019 से 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की अपनी प्रतिबद्धता को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने निभाया है, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…