
#इंडिया फर्स्ट ब्यूरो ।नई दिल्ली. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच लोकसभा में हिंदी को लेकर विवाद हो गया । दरअसल सिंधिया ने तमिलनाडु के सदस्यों द्वारा अंग्रेजी में पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर हिंदी में दिया था और इससे नाराज होकर थरूर ने इसे लोगों का अपमान बता दिया । हालांकि शशि थरूर की टिप्पणी के तुरंत बाद, स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह अपमान नहीं है।
दरअसल, तमिलनाडु के सदस्यों की ओर से अंग्रेजी में पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने हिंदी में उत्तर दिया। इस पर तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से हिंदी में प्रतिक्रिया देना सवाल पूछने वालों का अपमान है।थरूर ने कहा कि मंत्री अंग्रेजी बोलते हैं और उन्हें अंग्रेजी में उत्तर देना चाहिए। प्रश्न काल के दौरान थरूर ने कहा, ‘जरा जवाब हिंदी में मत दीजिए… ये अपमान है लोगों का।’ वहीं, सिंधिया ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सदस्य के लिए इस तरह की टिप्पणी करना अजीब है।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे लेकर कहा, ‘मैं हिंदी बोलूं तो एतराज हो रहा है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में अनुवादक भी है। वहीं, थरूर की टिप्पणी के तुरंत बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बिड़ला ने कहा कि यह अपमान नहीं है।Indiafirst.online