
इंडिया फ़र्स्ट । दिल्ली। चरणजीत सिहं तन्वी और नवजोत सिहं सिद्धु के बीच चल रही खींचतान के बीच, कांग्रेस 6 फ़रवरी को सीएम के चेहरे पर बड़ा ऐलान कर सकती है । देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आलाकमान के इस कदम का क्या अंजाम होगा । क्या कांग्रेस आलाकमान के फ़ैसले को पार्टी नेता सहजता से लेंगे या इससे सिरफुटव्वल खुलकर सामने आ जाएगी ।indiafirst.online