“माँ सरस्वती फर्क नहीं करती”: कर्नाटक हिजाब पर रोक पर राहुल गाँधी का ट्वीट

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।नई दिल्ली:कर्नाटक के एक कॉलेज में मुस्लिम छात्रों की कक्षाओं में हिजाब पहनने की मांग को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है.सरस्वती पूजा के अवसर पर, श्री गांधी ने कॉलेज के अधिकारियों द्वारा कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देने के निर्णय की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, “हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं”।कांग्रेस नेता ने कहा, “छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने से हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह भेद नहीं करती हैं।”

कर्नाटक भाजपा ने श्री गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, "शिक्षा का सांप्रदायिककरण" करने के लिए कांग्रेस नेता को फटकार लगाई। "शिक्षा का सांप्रदायिकरण करके, कांग्रेस के सह-मालिक राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारत के भविष्य के लिए खतरनाक हैं। अगर शिक्षित होने के लिए हिजाब बहुत जरूरी है, तो राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य क्यों नहीं करते? " कर्नाटक भाजपा ने ट्वीट किया।

कर्नाटक सरकार इस मामले में सरकारी कॉलेजों को अपने दिशा-निर्देश तैयार करने की अनुमति देती है। कुछ सरकारी कॉलेज मुस्लिम महिला छात्रों को कैंपस में हिजाब या कोई भी हेडस्कार्फ़ पहनने की अनुमति देते हैं। लेकिन इसमें अस्पष्टता है कि क्या वे इसे कक्षा के अंदर पहन सकते हैं। छात्रों ने बताया है कि इस पर कोई दिशानिर्देश नहीं है और वे कक्षा के अंदर पहन सकते हैं।

कुंडापुर के एक अन्य कॉलेज में गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब हिजाब पहने लड़कियों का एक समूह छह घंटे तक गेट के बाहर खड़ा रहा। जूनियर पीयू गवर्नमेंट कॉलेज ने दो दिन पहले तक क्लास में हिजाब की अनुमति दी थी, लड़कियों ने शिकायत की।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…