कनाडा: एक के बाद एक हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, डरे हुए हैं पुजारी और श्रद्धालु, मूर्तियों से आभूषण भी चुरा ले गए चोर

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में मंदिरों के पुजारी और भक्त डर की स्थिति में हैं क्योंकि पिछले दस दिनों में आधा दर्जन पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गई है। उपद्रवियों ने दान पेटियों से कैश चुराने के अलावा मूर्तियों पर सजाए गए आभूषण भी चुरा ले गए।मंदिरों को निशाना बनाने वाली ये घटनाएं 15 जनवरी को जीटीए शहर ब्रैम्पटन में श्री हनुमान मंदिर में एक असफल तोड़-फोड़ के साथ शुरू हुईं। तभी से बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। 25 जनवरी को, ब्रैम्पटन में एक और मंदिर, मां चिंतपूर्णी मंदिर को तोड़ दिया गया था। इस घटना के बाद भी उपद्रवी शांत नहीं बैठे, उन्होंने गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर (दोनों ब्रैम्पटन में) में भी उत्पात मचाया। उन्होंने मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर और हैमिल्टन समाज मंदिर में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया। मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर (HHC) में, यह घटना 30 जनवरी को हुई, जब दो व्यक्तियों ने सेंटर में घुसपैठ कर दान पेटियों और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ को अंजाम दिया। मंदिर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “इस घटना से श्रद्धालु और पुजारी आहत हैं।”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन घटनाओं को सुबह 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। घुसपैठियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वे एक बैकपैक के साथ विंटर गियर लिए हुए और नकाब पहने हुए हैं। वे मंदिर परिसर के भीतर काफी समय दिखाई दे रहे हैं और दान पेटी में नकदी, देवी-देवताओं की मूर्तियों से आभूषण जैसे अन्य कीमती सामान तलाश करते हुए दिख रहे हैं।

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…