सी.एम.हेल्पलाइन द्वारा जारी ग्रेडिंग में मप्र परिवहन विभाग फिर अव्वल

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल । सी.एम.हेल्पलाइन द्वारा जारी माह जनवरी 2022 की ग्रेडिंग में परिवहन विभाग ने पुनः एक बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिवहन आयुक्त, मुकेश जैन द्वारा सी.एम.हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा/अनुश्रवण कर समस्त अधिकारियों को शिकायतों का यथासमय संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार परिवहन अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक शिकायत के संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु सकारात्मक प्रयास किए गए, परिणामस्वरूप परिवहन विभाग ने शासन के समस्त विभागों में सर्वाधिक वेटेज स्कोर प्राप्त किया है। विभाग के अंतर्गत अधिकांश सभी जिलों के द्वारा शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। विभाग के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परिवहन आयुक्त ने विभागीय समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

Mukesh Jain – transport commissioner

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने सभी अधिकारियों से म.प्र. शासन की इस महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के यथासंभव संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु लगातार सार्थक प्रयास कर, विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन में इसी समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं कुशलता का परिचय देने हेतु कहा है।
परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 20 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। साथ ही समस्त संभागीय उप परिवहन आयुक्त एवं विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को इस उपलब्धि हेतु पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं प्रषित करते हुए विभागीय कार्यों में सुशासन को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…