Amir Liaqat Hussain Dead: पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत, तीसरी शादी और तलाक को लेकर चर्चा में थे

इंटरनेशनल डेस्क। इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की कराची में मौत हो गई. वे कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. आमिर लियाकत हाल ही में दूसरी पत्नी से तलाक और तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आए थे. जियो न्यूज के मुताबिक डॉ. आमिर लियाकत हुसैन को बीती रात बेचैनी महसूस हुई लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका नौकर कमरे में गया लेकिन दरवाजा बंद था। कोई जवाब न मिलने पर नौकर को दरवाजा तोड़ना पड़ा।

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…