
सरकार गिरने की अटकलो के बीच महाराष्ट्र पहुंचे कमलनाथ- सीएम उद्धव ठाकरे से नही हुई मुलाक़ात
इंडिया फर्स्ट। मुंबई।
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार के गिरने की अटकलों के बीच, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों पर मुंबई पहुंचे। कमलनाथ, ने कांग्रेस विधायको के साथ बैठक की। मीडिया से चर्चा करते हुए, कमलनाथ ने कहा कि उनकी इस बैठक में कांग्रेस के 44 विधायकों में से 41 विधायक मौजूद थे, कमलनाथ ने बताया कि बाकी के तीन विधायक, रास्ते मे है। कमलनाथ ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनकी मुलाक़ात नही हो पाई है क्योंकि वे कोविड पॉजिटिव हो गये है। कमलनाथ ने कहा कि उनकी सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर चर्चा हुई है और उन्होने कांग्रेस का समर्थन महाविकास अघाड़ी को देने का भरोसा दिया है। कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे इसी तरह की राजनीति करते आये है। उन्होने ऐसा ही मप्र में भी किया था।
सरकार बचाने या कांग्रेस विधायकों की सेंधमारी को रोकने गये कमलनाथ
कमलनाथ को मुंबई तेज़ी से पहुंचाने के पीछे माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान अपने विधायकों की घेराबंदी में जुट गई है। महाविकास अघाड़ी की सरकार अगर गिरती है तो इस स्थिति में इसका सारा ठीकरा शिवसेना पर आयेगा। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी मप्र, झारखंड में ऐसे ही दांव खेल चुकी है। उन्होने उम्मीद जताई की शिवसेना अपने विधायको को मनाने में कामयाब हो पायेगी।
indiafirst.online