
इंडिया फर्स्ट। उज्जैन ।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक और उद्धव सरकार पर छाये संकट के बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने, उज्जैन में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान, कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ पर जमकर कटाक्ष किया। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा –
अब महाराष्ट्र निकल गए कमलनाथ महाराष्ट्र भी काहे के लिए भेजा ?
सरकार बचा लो महाराष्ट्र की।
अरे, जो अपनी मध्यप्रदेश में सरकार नहीं बचा पाया, वो महाराष्ट्र की सरकार बचाने जाएगा..?
ये अजब गजब कांग्रेस है भइया
ये कांग्रेस कभी आप का भला कर सकती है क्या ? ये भला नहीं करेगी, ये तो अंतिम सांसे गिन रही है।
(देखिये वीडियो )
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस अंदाज़ से साफ है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार पर छाये संकट का सियासी फायदा, मप्र में भी भाजपा को नगरीय निकाय और पंचायत चुनावो में मिल सकता है। कमलनाथ मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष भी है और माना जा रहा है कि 2023 का विधानसभा चुनाव, कमलनाथ के नेतृत्व में ही कांग्रेस लड़ेगी। ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस की रणनीतिक हार, मप्र में भाजपा के हौंसले बुलंद करेगी वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इसका असर मनोबल कमज़ोर करने वाला हो सकता है।
indiafirst.online