
इंडिया फर्स्ट। लाहौर।
पाकिस्तान के लाहौर में शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अयाज आमिर (73) पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। ये हमला आमिर पर एक टीवी प्रोग्राम से घर लौटते समय रास्ते में हुआ। उन्हें रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने रोका और गाड़ी से घसीटते हुए बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की।
खास बात यह है कि आमिर पर ये हमला तब हुआ, जब उन्होंने एक दिन पहले पाकिस्तान सेना के जनरलों को प्रॉपर्टी डीलर बताया था।
आमिर का आरोप है कि मारपीट करने के बाद नकाबपोश हमलावरों ने उनका मोबाइल और पर्स भी छीन लिया। इस दौरान भीड़ को इकट्ठा होते हुए देख हमलावर वहां से भाग निकले। गुरुवार को इस्लामाबाद में हुए एक सेमिनार में आमिर ने सेना के जनरलों को प्रॉपर्टी डीलर बताया था। उन्होंने जनरल कमर जावेद बाजवा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अपने कार्यकाल के छठे साल में भी वे विस्तार की तलाश में हैं। सत्ता परिवर्तन को लेकर हुए इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद थे।
इमरान खान ने की हमले की निंदा
imran khan tweet
आमिर पर हुए हमले को लेकर इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा- मैं आज लाहौर में वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के खिलाफ हुई हिंसा की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। विपक्ष के नेताओं, पत्रकारों और नागरिकों के खिलाफ हिंसा और फर्जी FIR के साथ पाकिस्तान सबसे खराब तरह के फासीवाद में उतर रहा है। जब राज्य सभी नैतिक अधिकार खो देता है, तो वह हिंसा का सहारा लेता है। indiafirst.online