UK PM Boris Johnson resigned: 40 से ज्यादा मंत्रियों ने छोड़ा साथ, पीएम पद से बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

इंडिया फर्स्ट। लंदन।
ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार के 40 से अधिक मंत्रियों के सरकार छोड़ने और जाने के लिए कहने के बाद बोरिस जॉनसन ने हार मान ली है । लंबी जद्दोजहद के बाद अब उन्होने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन के पास इस्तीफे के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इस्तीफा देने के बाद, बॉरिस जॉनसन देश को संबोधित कर सकते है।

भारतवंशी और इंफोसिस के एन.नारायण कृष्णमूर्ति के दामाद ऋषि सुनक है पीएम पद के दावेदार

ऋषि सुनक – पूर्व वित्त मंत्री
अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक माने जा रहे हैं।
जॉनसन के चुनावी अभियान में ऋषि सुनक का अहम रोल रहा था। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ज्यादातर वही नजर आते रहे थे। कई बर टीवी डिबेट में बोरिस की जगह पर ऋषि ने हिस्सा लिया। उनके पक्ष में कुछ बातें जाती हैं, जैसे-कोरोना के दौरान देश को मंदी से उदारने का कार्यक्रम चलाए। 2020 में होटल इंडस्ट्री को ईट आउट टू हेल्प योजना के जरिए 15 हजार करोड़ की मदद दी। कोरोना की लहर के दौरान भी देश को 10 हजार करोड़ का बड़ा पैकेज दिया।

सुनक की शादी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है। 2015 में वो पहली बार सांसद बने थे। ब्रेक्जिट का पुरजोर समर्थन कर अपनी पार्टी में ताकतवर बने। उन्होंने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने की बोरिस जॉनसन की नीति का पुरजोर समर्थन किया था। लोकप्रियता के बावजूद सुनक को पत्नी अक्षता पर लगे टैक्स चोरी के आरोपों के चलते आलोचना का भी सामना करना पड़ा। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…