1958 में बने बांध को देख एमपी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

इंडिया फर्स्ट । रायसेन ( मप्र )

मप्र के धार ज़िले में कारम बांध में हुए लीकेज़ और बड़े गड़बड़झाले के बाद, मप्र के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (tulsi silavat ) एक्शन मोड में आ गये है। बुधवार को मंत्री तुलसी सिलावट रायसेन ज़िले के मंडीदीप पहुंचे। यहां उन्होने दाहोद बांध (dahod dam ) का निरीक्षण किया । बांध की हालत देखकर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि बांध उन्नयन के लिए सुरक्षा के नए मापदंड से काम होगा

1958 में बना है दाहोद बांध

मप्र के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ( minister tulsi silavat ) ने भारी बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए मंडीदीप के दाहोद बांध का निरीक्षण किया । यह बांध 1958 का बना हुआ है । जिससे मंडीदीप के औधिगिक क्षेत्र और ओबेदुल्लागंज को पानी उपलब्ध कराया जाता है। दाहोद डैम में लगातार वर्षा से पानी फुल टैंक हो गया है। जिससे डैम से पानी छोड़ा गया था।

मंत्री सिलावट ने दाहोद बांध का निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए की डैम काफी पुराना है इसकी मजबूती के लिए कार्योजना बनाकर भेजी जाए ,और इसकी क्षमता उन्नयन के लिए आधुनिक मापदंड के अनुसार काम किया जाए। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपर्क कर बांध और जलाशय की स्थिति से अवगत करवाया जाए। मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्देश दिए की अत्यधिक वर्षा के कारण बांध में क्षमता से अधिक पानी आने पर उसकी निकासी की व्यवस्था का प्लान भी तैयार रखा जाए। विभाग के अधिकारी स्थानीय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहे और सूचना का आदान प्रदान करते रहे। मंत्री सिलावट ने कहा की बांधो की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए। दाहोद डैम काफी पुराना है इसकी रीटरिंग वाल को तीन दिन में ठीक किया जाए , इसके साथ ही यदि इसके आस पास यदि अतिक्रमण है तो तुरंत एसडीएम, तहसीलदार के साथ कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया जाए।

स्थानीय भाजपा सुरेन्द्र पटवा रहे गैर मौजूद

मंत्री तुलसी सिलावट के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ,ग्रामीण जन ,स्थानीय जनप्रतिनिधि ,एसडीएम आदित्य जैन और जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। हालांकि क्षेत्री भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा की गैर मौजूदगी चर्चा का कारण रही। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…