गुलाम नबी हुए ‘ आज़ाद ‘ – कांग्रेस से इस्तीफ़ा

इंडिया फ़र्स्ट । नई दिल्ली ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है ।

संजय रायज़ादा
नये अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर माथापच्ची में जुटी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । वह कई दिनों से नाराज चल रहे थे। इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल और पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
वी ओ । इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नाराजगी के चलते पद और पार्टी से इस्तीफा देने का दौर चल रहा है। इस्तीफों की कड़ी में आज पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से ही इस्तीफा दे दिया। जी 23 के सदस्य आजाद ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी आलाकमान को भेज़कर आगे काम करने में असमर्थता जताई है।

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले आजाद ने इस्तीफे में स्वास्थ्य को बड़ी वजह बताया है। लेकिन इसके पीछे संगठन में की गई नई नियुक्तियों से आजाद के असंतुष्ट होने को मुख्य कारण बताया जा रहा है। जी 23 के सदस्यों द्वारा दिए जा रहे इस्तीफों से संकट में फंस रही कांग्रेस अब आजाद के इस्तीफे से जम्मू कश्मीर में भी मुश्किल में पड़ गई है। आजाद के इस्तीफे से पार्टी के अंदर चल रही बगावत का संकेत भी मिल रहा है।

Comments are closed.

Check Also

Как начать играть в онлайн-казино: полное руководство1

Share on: WhatsApp …