
इंडिया फर्स्ट । भोपाल।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने बड़ी उद्घोषणा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यह उद्घोषणा करता हूं भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन अगर कोई कराएगा तो अपना भारत कराएगा, अपना देश कराएगा। उसके लिए मध्यप्रदेश तैयार करना है और उसके लिए बच्चे तैयार करने हैं।आपसे यही निवेदन है इस काम में परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए अपने आप को झोंक कर लगाएं। मैं फिर आपको शुभकामनाएं देता हूं और एक विश्वास आपको दिलाता हूं, आपके मान- सम्मान पर कभी आंच ना आए इसके लिए सरकार कटिबद्ध रहेगी बहुत-बहुत शुभकामनाएं । ( देखिये वीडियो )
सीएम शिवराज ने कहा – प्रणाम गुरुजी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान( cm shivraj singh chauhan ) भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने बचपन की स्कूल की यादों को भी साझा किया । सीएम शिवराज ने कहा मैं सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं । अपने गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। उस समय स्कूल में टाट-पट्टी नहीं होती थी। एक एक फट्टा बिछाने के लिए साथ में ले जाना पड़ता था। एक काख में फट्टा दबाते थे, दूसरे में बस्ता होता। स्कूल जाकर सबसे पहले अपने शिक्षक के पैरों पर सिर रखकर प्रणाम करते थे। यह श्रद्धा का भाव होता था। आज भी मैं कह रहा हूं, “प्रणाम गुरुजी”…। (देखिये वीडियो )
indiafirst.online