scindia took a jibe at bharat jodo yatra : राहुल के पुराने दोस्त सिंधिया ने कसा बड़ा तंज – कहा कांग्रेस तो जोड़ ना सके

इंडिया फर्स्ट। ग्वालियर। सुकांत सोनी ।

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia ) ने राहुल गांधी ( rahul gandhi ) की पदयात्रा को लेकर बयान दिया है और कहा है कि कांग्रेस अपनी पार्टी को जोड़ नहीं पा रही है और अब भारत जोड़ने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अभी हाल ही में दिल्ली में राजपथ को कर्तव्य पथ के रूप में परिवर्तित किया गया है ऐसे में चाहे वह मंत्री हो या किसी और पद पर हो प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप अपने आप को देश सेवा में सभी को झोंक देना चाहिए। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश दिनोंदिन आगे तरक्की कर सके। ( देखिये वीडियो )

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…