mp: नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट खुले, उज्जैन में रामघाट के मंदिर डूबे

इंडिया फर्स्ट। मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में तो सुबह से जोरदार बारिश से कई रास्तों ने नाले का रूप ले लिया।इंदौर में रात में करीब एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अशोकनगर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा में भी बारिश का सिलसिला जारी है।

लगातार बारिश से नर्मदापुरम के तवा डैम में पानी बढ़ गया है। जिसके बाद जलस्तर बनाए रखने के लिए 3 गेट खोलकर 16 हजार 70 क्यूसेक पानी बहाया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को 11 गेट खोले गए थे। पिछले 40 घंटे से तवा के गेट खुले हुए हैं।

उज्जैन में पिछले 24 घंटों में करीब एक इंच पानी गिरा। तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामघाट स्थित मंदिर आधे से ज्यादा डूब गए हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…