बिलाबांग स्कूल रेप मामले में CM शिवराज का बड़ा एक्शन अब स्कूलों पर होगी कार्रवाई

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

मध्य प्रदेश के निजी स्कूल में नर्सरी की 3 साल की बच्ची के साथ स्कूल बस ड्राइवर द्वारा किए गए दुष्कर्म की घटना पर अब सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया है. सीएम हाउस में आज सुबह 7:00 बजे बुलाई गई बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है. साथ ही उन्होंने कहा है कि स्कूल बस में कौन ड्राइवर और आया रख रहे हैं ये स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. साथ ही स्कूल बस के सभी ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं.

सीएम शिवराज सिंह ने सुबह ली इस बैठक में कड़े निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल बस में कौन ड्राइवर रखा जाएगा, यह स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है. स्कूल प्रबंधन समय-समय पर इस बात की जांच करें. वही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई पर भी सीएम शिवराज ने पूछा कि अब तक क्या कार्रवाई हुई है? साथ ही स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…