
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
सीएम शिवराज का ट्वीट, बेसब्री से कर रहे है इंतजार
उस विशेष हवाई जहाज की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसमे सवार होकर हमारे मध्यप्रदेश के नए रहवासी आ रहे है. इस विमान पर चीतों की खूबसूरत पेंटिग की गई है.
नामीबिया से चीतों को भारत लाने वाले विशेष हवाई जहाज की तस्वीर सामने आई है, जिस पर चीतों की खूबसूरत पेंटिग की गई है जो देखते ही बन रही है,जहाज के सामने की तरफ हूबहू चीतों के मुँह, आंखें और कानों को उकेरा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि परिवार में नए चीता सदस्यों का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है और ये हमारे लिए गौरव का विषय है। चीतों को लाने वाली विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है.बता दें कि ये कंपनी पहली बार चीतों को शिफ्ट करने के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही है. इस बड़े विमान से 8 चीतों को भारत लाया जाएगा. गौरतलब है कि इसके लिए खुद पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को कूनो अभयारण्य में छोड़ेंगे. भारत में चीतों को फिर से बसाने के प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रमुख एजेंसी चीता कंजर्वेशन फंड ने बुधवार को तस्वीर जारी की है.
indiafirst.online