
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
मध्यप्रदेश में हाेने वाले 2023 के चुनावाें से पहले आराेप प्रत्याराेप का दाैर शुरु हाे चुका है। ऐसे में हर पार्टी अपने आप काे श्रेष्ठ दिखाते हुए दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई माैका नहीं छाेड़ रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है, एक बयान में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निरंतर सामने आ रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों से ध्यान हटाने के लिए शिवराज सरकार ने यह “चीता इवेंट” आयोजित किया है। कमलनाथ ने कहा कि यदि सरकार को चीते ही छोड़ना थे तो साधारण तरीक़े से भी छोड़े जा सकते थे लेकिन तीन लाख करोड़ के कर्जदार प्रदेश में चीता छोड़ने के लिए भी लाखों-करोड़ों खर्च कर एक मेगा इवेंट आयोजित किया गया। प्रदेश के जिस श्यौपुर जिले के कूनो अभयारण्य में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है । वह श्यौपुर जिला देश में कुपोषण के मामले में वर्षों से शीर्ष पर है।
indiafirst.online