
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम बच्चियां कितनी असुरक्षित हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। शहर के बिलाबॉन्ग स्कूल बस में नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म का मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि, शहर में ऑटो ड्राइवर द्वारा स्कूल जा रही 11 साल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताय जा रहा है की घटना रातीबड़ के राजा ढाबे के पास की है। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। 11 साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। छात्रा का आरोप है कि, इसी बीच ड्राइवर ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की, उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाने की कोशिश की। बच्ची किसी तरह चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली, जिससे उसके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। वरना छात्रा से दुष्कर्म भी हो सकता था। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। जिससे आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जा सके।
indiafirst.online