भोपाल से किडनैप हुई 17 साल की लड़की बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

भोपाल से किडनैप हुई 17 साल की लड़की बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली है। टीला जमालपुरा थाना पुलिस उसे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक गांव से लेकर आई है। आरोपी ने नाम बदलकर लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। प्यार में फंसाकर वह उसे मालदा ले गया। यहां चाचा के घर बंधक बनाकर रेप किया। पुलिस ने अपहरण और रेप का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। टीला जमालपुरा इलाके में रहने वाली 17 साल की पीड़िता 10वीं तक पढ़ी है। उसकी मां ईसाई और पिता इस्लाम धर्म को मानते हैं। राहुल ने नाम बदलकर लड़की से दोस्ती की थी। असल में उसका नाम सोजेब अली (20) है। सोवेज अली के चाचा इस गांव में रहते हैं। उसने लड़की से निकाह किया और अपने चाचा के घर लड़की को बंधक बनाकर रखा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…