
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
भोपाल के ऑल सेंट स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ लेडी टीचर ने FIR दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि आधे घंटे देरी से पहुंचने पर प्रिंसिपल ने उसकी कॉलर पकड़ी और धक्का देकर भगा दिया। इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने टीचर के चरित्र पर भी सवाल उठाए। बुधवार को महिला ने प्रिंसिपल के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाना में केस दर्ज कराया है। गुरुवार को महिला ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। भोपाल की गांधीनगर निवासी 37 वर्षीय टीचर ने पुलिस को बताया- मैं पति के साथ दुबई में रहती थी। जून 2022 में भोपाल आ गई थी। पति दुबई में ही हैं। मैं 35 साल से नौकरी कर रहा हूं। इसके बाद मेरा शोल्डर पकड़ा और कॉलर पकड़कर धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया।
indiafirst.online