
PM addressing the first Kaushal Dikshant Samaroh, on the occasion of Vishwakarma Jayanti, via video message on September 17, 2022.
इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ब्रिटेन की यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता FTA पर हस्ताक्षर होने के आसार हैं। दोनों देशों के बीच FTA को लेकर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। ज्यादातर बातों पर सहमित बन गई है और बचे हुए कुछ मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। ‘भारत और ब्रिटेन को विश्वास है कि दिवाली से FTA पर सहमति बन जाएगी। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में व्यापार मंत्रियों की ओर से इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
indiafirst.online