भोपाल में 91 करोड़ रु.मंजूर,डेढ़ लाख लोगों का फायदा190 Km बिछेगी पाइप लाइन

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

भोपाल के केरवा डैम से 76 गांव जुड़ेंगे और वहां की करीब डेढ़ लाख आबादी को भरपूर पानी मिलेगा। इसके लिए 91 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। कुल 190 Km पाइप लाइन बिछाई जाएगी। नई और पुरानी 43 टंकियों की मदद से गांव-गांव पानी पहुंचाया जाएगा। ये सभी गांव केरवा डैम के आसपास है, लेकिन हर साल पानी को तरसते हैं। करीब 40 साल से वे पेयजल की समस्या परेशान हो रहे हैं। दावा है कि 24 महीने में काम पूरा हो जाएगा और फिर समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। वाटर सप्लाई सिस्टम का मेंटेनेंस 10 साल तक संबंधित कंपनी ही करेगी। केरवा डैम से शहर के कुछ हिस्सों के अलावा सिंचाई के लिए भी पानी दिया जाता है, लेकिन डैम से जुड़े गांवों में गंभीर जलसंकट है। इन्हीं गांवों के लिए नई पहल की गई है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया, हुजूर विधानसभा के 76 गांवों में ‘हर घर को नल से जल’ देने के लिए 91 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…