
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट ने मधुमेह पीड़ित नेत्र रोगियों की जांच का अभियान शुरू किया है। अस्पताल ट्रस्ट ने मानव सेवा के प्रतीक संत हिरदाराम जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष में 111 रोगियों के निश्शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य भी शुक्रवार को पूर्ण कर लिया। शुक्रवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन एलसीआइएफ के प़दाधिकारी जेपीएस जोहर ने 40 वर्ष या अधिक आयु समूह के डायबिटिज मरीजों के लिए नेत्र रोग परीक्षण अभियान का शुभारंभ किया। सेवा सदन के साथ ही 39 विज़न सेंटर्स पर दो माह तक चलेगा। इस अवसर पर लायंस क्लब के कमल भंडारी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी, लायंस क्लब के पदाधिकारी जयपाल सचदेव, प्रबंधन टस्टी एलसी जनयानी उपस्थित थे। अभियान के पहले दिन सेवा सदन और 39 विजन सेन्टर्स पर 40 वर्ष या अधिक आयु समुह के लोगों के डायबिटिक रेटिनोपैथी की जांच में 560 रोगियों की जांच की गई। इनमें 326 पुरूष तथा 234 महिला रोगी शामिल हैं। इस अवसर पर जोहर ने कहा कि लायन्स क्लब चुनिंदा सेवा संगठनों में से एक है। एलसीआइएफ द्वारा वित्त पोषण की प्राथमिकता उन संस्थाओं को दी जाती है।
indiafirst.online