
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के गढ़ों को भेदने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां सीएम शिवराज आदिवासियों के बीच जाकर पंडित दीनदयाल की नीतियों को आदिवासियों को पढ़ाएंगे। वहीं झाबुआ, थांदला और अलीराजपुर में वे आदिवासियों को संबोधित करेंगे। साथ ही वीडी शर्मा भी आज छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे।कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारी में बीजेपी जुटी हुई है। दो दिन पहले ही सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में सभा करने पहुंचे थे, तो अब संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कमलनाथ के इलाके में ही दीनदयाल के एकात्म मानववाद को जनता के बीच रखेंगे। सीएम चौहान प्रातः 11:40 बजे भोपाल से झाबुआ पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:25 बजे झाबुआ से थांदला पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद चौहान शाम तीन बजे अलीराजपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर भोपाल रवाना होंगे।
indiafirst.online