गुजरात में 29 सितंबर से खिलाड़ियों का मेला

इंडिया फर्स्ट। गुजरात

29 सितंबर से गुजरात में नेशनल गेम्स का आगाज होने जा रहा है. गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी भी पूरी तरह से तैयार है. इस बार मध्य प्रदेश के 298 खिलाड़ी 25 अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे. इनके अलावा 86 ऑफिशियल्स भी जाएंगे. नेशनल गेम्स का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गुजरात में होगा। नेशनल गेम्स 7 साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं. इस बार कुल 35 खेल रखे गए हैं जिसमें 37 राज्यों के कुल 7283 खिलाड़ी भाग लेंगे। साल 2002 में हैदराबाद में हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश का 20वां स्थान आया था. उसके बाद साल 2007 में हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की रैंकिंग सुधरी तो यह स्थान 12वां हो गया. रैंकिंग सुधारने का यह सिलसिला 2011 में भी जारी रहा और मध्य प्रदेश की आठवीं रैंक आयी. इसके बाद आखिरी बार 2015 में त्रिवेंद्रम में हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश छठवें रैंक पर रहा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है मध्यप्रदेश इस बार टॉप 3 में अपना स्थान बना सकता है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…