
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
भोपाल के एमपी नगर इलाके में एक दस साल के मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने साथी बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय बिजली के तार से छूने से उसे जोरदार करंट लग गया। वह जमीन पर गिर गया। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक एमपी नगर जोन 1 में मंगलम शोरूम बना है। इस शोरूम का चौकीदार करण मालवीय है, वह एक हिस्से में अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार शाम को उनका 10 वर्षीय बेटा पीयूष मालवीय अपने साथी दोस्तों के साथ बिल्डिंग के बेसमेंट में खेल रहा था। खेलते- खेलते समय बेसमेंट में बिजली की डीपी लगी है, उसके तार खुले हुए थे। अचानक से पीयूष मालवीय का हाथ उस तार से टकरा गया, इससे वह चीखते हुए जमीन पर गिर गया।
indiafirst.online