महाराष्ट्र के गोंदिया में सामने आई स्कूल की बड़ी लापरवाही

इंडिया फर्स्ट। महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में आश्रम शाला स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक मेटाडोर में 120 बच्चों को बुरी तरह भरा गया, जिसके बाद 10 से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और 2 बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें गोंदिया रिफर किया गया है। पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। ये एक टेंपो मेटाडोर गाड़ी थी, जिसमें केवल 10 से 12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। उसमें 120 स्कूली बच्चों को जबरन भरकर 100 किलोमीटर से ज्यादा का पहाड़ी सफर करवाया गया। ये बच्चे गोंदिया के आदिवासी बहुल आश्रम स्कूल के हैं। आदिवासी इलाके मजीतपुर के इस स्कूल से इन विद्यार्थियों को कोइलारी के आश्रम स्कूल में स्पोर्ट इवेंट अटेंड करने भेजा गया था।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…