
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज वोटिंग हो रही है। अब तक 19% से ज्यादा मतदान हो चुका है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। इस चुनाव में 46 नगरीय निकायों में 3422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 25 पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रहे चुनाव में नाम वापसी के बाद 3422 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं।
indiafirst.online