UP:लखीमपुर में यात्री बस और ट्रक की टक्कर हादसे में 8 की मौत, 30 घायल

इंडिया फर्स्ट। लखीमपुर (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और एक प्राइवेट बस की ऐरा पुल पर आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में ड्राइवर समेत करीब 65 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर से बस की बॉडी पूरी तरह तहस-नहस हो गई। कई शव उसमें फंस गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों और यात्रियों को निकाला। बस धौरहरा के इशानगर से लखनऊ आ रही थी, जबकि ट्रक पंजाब की तरफ से आ रहा था। हादसा NH-730 के ऐरा पुल पर हुआ। इसके बाद हाईवे के दोनों तरफ करीब 8 किमी लंबा जाम लग गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने DM और SP को मौके पर भेजा है।

indiafirst.omline

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…