
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
भोपाल जिले में आंगनबाड़ी गोद लेने की प्रक्रिया जारी है। शहर की एक आंगनवाड़ी को निर्माण संस्था ने गोद लिया है। संस्था इसे अब प्ले स्कूल बनाने का प्रयास कर रही है। वार्ड नंबर 27 की आंगनवाड़ी को गोद लेने वाली संस्था निर्माण, परिवर्तन के अध्यक्ष नरेश मोटवानी ने बताया कि इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा, स्वच्छता से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में लाना है, जिससे कोई बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे। इसी उद्देश्य से इस आंगनबाड़ी को प्ले स्कूल में परिवर्तित करने के बाद एक रोल मॉडल बनाना है। मंगलवार को आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया। उनको नई साड़ी, श्रीफल, पौष्टिक आहार देकर स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए।
indiafirst.online