Britain:लेस्टर में हिंदू-मुस्लिम झड़पों की जांच में खुलासा

इंडिया फर्स्ट। लंदन

ब्रिटेन के शहर लेस्टर में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं की साजिश एक स्वयंभू मौलवी ने रची थी। जांच एजेंसियों ने जांच में पाया है कि मोहम्मद हिजाब नाम के इस मौलवी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को धर्म के नाम पर न केवल एकजुट किया, बल्कि उन्हें हिंसा के लिए भड़काया भी। फिर हमले में भीड़ का नेतृत्व भी किया था। 17 सितंबर को लेस्टर में जब दंगा भड़का तो इसका एक वीडियो सामने आया था। एक नकाबपोश भीड़ को संबोधित कर रहा था। जांच के दौरान एजेंसियों को पता चला कि यह मोहम्मद हिजाब है। उसके संबोधन के बाद भीड़ उग्र हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रीन लेन इलाके में हिंदू युवाओं ने प्रदर्शन किया, फिर मार्च निकाला। जैसे ही यह मार्च मुस्लिम कारोबारियों की दुकानों के आगे से गुजरने लगा, इमारतों से बोतलों और पत्थरों से हमला हो गया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

नीदरलैंड के “डी इस्लामीकरण“ की होने वाली है शुरुआत ??

इंडिया फर्स्ट । इंटरनेशनल डेस्क । नीदरलैंड के आम चुनाव पूरे हो चुके हैं। अनुमान है कि यहां…