NEW DELHI: बालाकोट एयर स्ट्राइक में अहम भूमिका अदा करने वाले अनिल चौहान को सरकार का बड़ा तोहफा

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली

भारत सरकार ने आज लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS नियुक्त कर दिया है। इसके अलावा वह भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे। बुधवार को इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है। आपको बता दें कि तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर क्रैश होने के चलते जनरल बिपिन राव का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही सीडीएस का अहम पद लंबे वक्त से खाली पड़ा हुआ था। लेकिन आज भारत सरकार ने नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान कर दिया। बता दें कि दिवंगत जनरल बिपिन रावत की तरह अनिल चौहान भी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते है। लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त अनिल चौहान उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं। अनिल चौहान को देश का नया सीडीएस नियुक्त किए जाने के बाद उत्तराखंड के लोगों में खुशी का माहौल है।लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। वो भारत-पाक बॉर्डर पर तनातनी बढ़ने के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना बनाने में भी शामिल थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

सिटीजनशिप एक्ट की धारा 6A की वैधता पर फैसला सुरक्षित

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली |  केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- देश में अवैध प्रवासियों की गि…