
इंडिया फर्स्ट। गुजरात
स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत‘ भारतीय रेलवे का गुरुर है। दो रूटों पर सफलतापूर्वक चलने वाली यह खास ट्रेन अब गुजरात की पटरियों पर भी दौड़ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधी नगर से मुंबई सेंट्रल के बीच इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। कुछ दिन पहले ही गुजरात में वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया था। गौरतलब है कि तीसरी और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपनी रफ्तार से हाल ही में आश्चर्यचकित कर दिया था। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ने ट्रायल रन के दौरान सिर्फ 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली थी। यह रफ्तार पाकर वंदे भारत ने बुलेट ट्रेनों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों इसके ट्रायल के बाद बताया था कि नई वंदे भारत की गति पुरानी वंदे भारत ट्रेन से 20 किमी प्रतिघंटा ज्यादा है। रेलमंत्री ने यह भी बताया था कि फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम नई वंदे भारत ट्रेन को कोरोना सहित हवा से फैलने वाली तमाम बीमारियों से मुक्त रखेगा। आज इसी सेमीहाईस्पीड ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं।
indiafirst.online