MP NEWS: MPWRD के रिटायर्ड कर्मचारी के घर EOW का छापा

इंडिया फर्स्ट। भोपाल (मप्र)

मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों आज सुबह निवाड़ी में EOW सागर की टीम ने रिटायर्ड टाइम कीपर के निवास पर दबिश दी। जानकारी के अनुसार को निवाड़ी में जल संसाधन विभाग के टाइम कीपर कैलाश चंद्र मिश्रा के पास आय से 110% की अधिक संपत्ति मिली है। टाइम कीपर और उसके बेटे नरेंद्र मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। टाइम कीपर के ग्राम दिगावर खुर्द स्थित आवास और पृथ्वीपुर स्थित आवास में सर्च जारी है।प्राप्त शिकायत की जाँच ईओडब्ल्यू की सागर टीम से कराई गई। प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग, निवाड़ी एवं इनके पुत्र नरेन्द्र मिश्रा, ग्राम दिगवार खुर्द, थाना सिमरा, तहसील पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना श्रीमति उमा नवल आर्य, निरीक्षक द्वारा की जा रही है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…