
इंडिया फर्स्ट। इंदौर
इंदौर में दशहरा पर अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न तरह के रावण का दहन होगा। एक तरफ जहां रावण दर्शकों को शाही स्नान कराएगा वहीं लम्पी वायरस रुपी रावण का दहन भी यहां होगा। इसके साथ ही एक स्थान पर तो हनुमान जी रावण और लंका का दहन करेंगे। ये रावण बनकर तैयार हो चुके है, जिनका दहन दशहरा पर किया जाएगा।दशहरा मैदान में 111 फीट ऊंचा रावण बनकर तैयार हो चुका है। दशहरा मैदान पर ही रावण का दहन किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी यहां लोगों को जोरदार आतिशबाजी देखने को मिलेगी। दशहरा मैदान पर करीब एक लाख से ज्यादा लोग रावण दहन का नजारा देखने आते हैं।
indiafirst.online