#Britain New PM – गोरे अंग्रेजों पर भारतीय मूल के सनातनी ऋषि का राज

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क।

भारत के लिये इस बार की दीपावली हर तरफ़ से ख़ुशहाली की रौनक़ लेकर आई है। दीपावली के ठीक एक दिन पहले हमारे दुश्मन मुल्क पाकिस्तान को क्रिकेट में ऐसी शिकस्त दी जिसे वह लंबे समय तक भुला नही पायेगा। विराट कोहली ने असंभव को संभव बनाते हुए अविस्मरणीय पारी खेली और पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत को दिवाली का बड़ा तोहफ़ा दिया था। उधर दिपावली के दिन एक और बड़ी ख़बर ने भारतवंशियों को परचम एक बार फिर पूरे विश्व में फहरा दिया। सोमवार को ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की सुखद खबर आई। सुखद इसलिए कि भारत पर दो सौ साल तक राज करने और हर कदम पर हमें दोयम दर्जे का मानने वाले अंग्रेजों के खुद के देश पर एक भारतीय मूल का व्यक्ति राज करने जा रहा है।

एक बार तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कहा था, “भारत को आज़ाद किया गया तो सत्ता गुंडों और मुफ़्तख़ोरों के हाथ में चली जाएगी। सभी भारतीय नेता बेहद कमजोर और भूसे के पुतले जैसे साबित होंगे।” आज उन्हीं विंस्टन चर्चिल के देश में भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…