भोपाल – डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टू्र्नामेंट

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन चार जनवरी को सुबह 9.30 बजे ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर रणजी इतिहास में पहली बार चैंपियन बनने पर मध्य प्रदेश रणजी टीम के कप्तान और मध्य प्रदेश से पहली बार वल्र्डकप खेलने वाली भोपाल की क्रिकेटर सौम्या तिवारी का सम्मान किया। उद्घाटन अवसर पर इंदौर जर्नलिस्ट इलेवन और भोपाल जर्नलिस्ट इलेवन के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा।

इस प्रतियोगिता में शहर व प्रदेश के करीब 480 मीडिया से जुड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट तीन ग्रुप में खेला जाएगा। इसमें मीडिया के एलीट और प्लेट ग्रुप के अलावा कार्पोरेट मुकाबले भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के कुछ मैच बाबे आली और फेथ ग्राउंड पर भी होंगे। सभी मैच कलर ड्रेस में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। हर साल की तरह प्रति दिन दो मैच होंगे। पहले मैच के बाद मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड समारोह होगा। विजेता टीम को एक लाख रुपए नगद और उपविजेता को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#Sports First | Shubman Gill appointed India’s new Test captain; Rishabh Pant named vice-captain

INDIA FIRST | New Delhi | Sports Desk | In a significant leadership transition for Indian …