जयपुर के बिजनेसमैन को धमकी एक करोड़ रुपए मांगे

इंडिया फर्स्ट- जयपुर में एक बार फिर बिजनेसमैन को फोन कर एक करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। बिजनेसमैन ने कहा- रुपए नहीं दिए तो उठा लिए जाओगे। फोन करने वाले ने खुद को बीकानेर का गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया। पीड़ित बिजनेसमैन ने अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इससे पहले भी बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से कई बिजनेसमैन को फिरौती के लिए धमकी मिल चुकी है। 10 दिसम्बर को शाम करीब 6:30 बजे हरमाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर को भी गैंगस्टर ने वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी थी। कॉल कर कहा था कि मैं रोहिता गोदारा बोल रहा हूं। पहचान गए क्या? बीकानेर वाला। प्रॉपर्टी कारोबारी के मना करने पर भी 5 करोड़ की रंगदारी मांगी। कहा- अगर तेरी जिदंगी की सलामती चाहता है और जिंदा रहना है। साल 2023 देखना है तो मुझे यह रुपए तुझे देने होंगे,नहीं तो तेरी मौत निश्चित है। काफी देर तक गाली-गलौज करने के बाद बोला- जैसे मैंने राजू ठेहट के 25 गोली मारी है तेरे 50 गोली मारुंगा। उसके बाद फोन काट दिया।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…